Vistaar NEWS

Bhopal News: भोपाल विसर्जन विवाद में नया मोड़, CCTV फुटेज ने पलटी FIR की कहानी, जांच में उलझा मामला

Bhopal: CCTV footage surfaced

Bhopal: CCTV फुटेज आया सामने

Bhopal News: भोपाल में विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी और प्रतिमा खंडित होने का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है. फरियादी ने तीन लोगों पर सीधे पत्थर फेंकने और मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस जांच और CCTV फुटेज अलग कहानी कह रही है. FIR और पुलिस बयान में आई विसंगतियों ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है.

दो लोगों में विवाद बना वजह

पुलिस के अनुसार, फरियादी चरण सिंह कुशवाह और आरोपी अब्दुल अमीन उर्फ हलीम के बीच पहले भी विवाद हो चुका है. 8 अगस्त 2025 में फरियादी ने हलीम के खिलाफ गौतम नगर थाने में केस दर्ज कराया था. उस समय टायर स्क्रैप के काम को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गाली-गलौज, धमकी और गाड़ी जलाने के आरोप लगे थे.

गौतम नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हलीम का नाम FIR में जरूर है, लेकिन जांच में सामने आया है कि घटना के समय वह अपनी दुकान पर मौजूद था. इसका CCTV फुटेज भी पुलिस के पास है.

तीसरे आरोपी की पहचान अब तक नहीं हुई

एडिशनल एसपी शांति दीक्षित ने भी प्रारंभिक जांच में पत्थरबाजी की पुष्टि से इनकार किया है. उनका कहना है कि जिन आरोपियों का नाम FIR में लिखा गया, उनके खिलाफ अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. जबकि तीसरे आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें-Bhopal News: भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव का मामला उलझा, जिन लोगों ने कराई FIR, उन्हीं पर शक

जांच होने पर होगी कानूनन कार्रवाई

शांति दीक्षित ने यह भी कहा कि जिस समिति के अध्यक्ष के खिलाफ पहले से ही गौतम नगर में दो प्रकरण दर्ज है. संभव है कि दबाव बनाने के उद्देश्य से यह शिकायत दर्ज कराई गई हो. हालांकि उन्होंने साफ किया कि जैसे ही जांच पूरी होगी, उसपर कानूनन कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने फरियादी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वह अब तक वह उपस्थित नहीं हुआ है.

Exit mobile version