Vistaar NEWS

MP Weather: बदला मौसम का मिजाज; कई जगहों पर बारिश का औरेंज अलर्ट, जबलपुर-ग्वालियर संभाग में ज्यादा होगा असर

Change in weather in Madhya Pradesh, the temperature decreases.

मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव से तापमान में गिरावट आई.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च को कई जगहों पर औरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. अगले 2 दिनों में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी. भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, सागर और शहडोल संभाग में बारिश का असर दिखाई देगा. जबकि सोमवार को यानी आज 15 जिलों में बारिश के आसार हैं.

रविवार को 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट

बढ़ती गर्मी के बीच रविवार को कई जिलों में हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई. कई जिलों में दिन के पारे में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में बादल छाए रहे.

नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही के बाद मध्य प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. जिसकी वजह से यहां अगले 2 दिनों में बारिश होगी. हालांकि तापमान में गिरावट होने से बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

प्रदेश में शुरू हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. गेहूं और चने की फसल कट कर अभी खेतों में ही पड़ी है. शनिवार देर रात से ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है. ऐसे में किसानों का कहना है कि अगर बारिश ज्यादा हुई तो उनकी खेतों में रखी फसल बर्बाद हो जाएगी. जिससे अन्नदाता को काफी नुकसान हो सकता है.

मार्च में मिलाजुला दिखा मौसम का मिजाज

मार्च महीने के शुरुआत में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई थी. लोग सड़कों पर अचानक सड़कों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आने लगे थे. न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं दूसरा हफ्ता खत्म होते ही अप्रैल जैसी गर्मी की आहट होने लगी थी. पारा 40 के पार पहुंच गया था. अब एक बार फिर से मौसम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

Exit mobile version