Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया है. बागेश्वर धाम में जन्मोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के दौरान गुरुवार को टीन शेड गिर गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से कुछ घायलों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
बागेश्वर धाम में गिरा टीन शेड
गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन जारी है. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हुए थे. गुरुवार को सुबह-सुबह अचानक बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान श्याम लाल कौशल के रूप में हुई है. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया
बागेश्वर धाम में हुए इस हादसे को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा- ‘प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं. हमें दुख है कि एक व्यक्ति का शरीर नहीं रहा और कुछ लोग घायल हुए हैं. कल और परसों के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस घटना के बाद स्थगित किए गए हैं.’
टीन शेड गिरने से 15-20 लोग दबे
जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे. इस दौरान अचानक बारिश होने के कारण लोग वहां एक पंडाल के नीचे खड़े हो गए. जैसे ही पानी गिरना बंद हुआ अचानक पंडाल नीचे गिर गया और लोगों के बीच भगदड़ मच गई. पंडाल का टीन शेड गिरने से 15 से 20 लोग नीचे दब गए.
घायलों का इलाज जारी
इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, कुछ श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.
