Vistaar NEWS

Chhatarpur: ढाबे की दीवार गिरी, एक महिला की मौत, 11 लोग घायल, सभी बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे

Chhatarpur, Dhaba wall collapsed, one woman died, 11 people injured

छतरपुर, ढाबे की दीवार गिरी, एक महिला की मौत, 11 लोग घायल

Chhatarpur News: छतरपुर में ढाबे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 11 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छतरपुर CMHO आरपी गुप्ता ने बताया कि आज सुबह भारी बारिश के कारण एक ढाबे पर दीवार ढह जाने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल लाया गया है. उपचार चल रहा है. 11 लोग घायल हैं.

सभी श्रद्धालु बागेश्वर धाम जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु यूपी के रहने वाले हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि तड़के सुबह करीब 3.30 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि बागेश्वर धाम के पास में स्थित एक ढाबे में श्रद्धालु रुके हुए थे. इसी दौरान सुबह ढाबे की छत गिर गई.

ये भी पढ़ें: लाडली बहना ध्यान दें… कहीं आपके घर भी तो नहीं आ रहे हैं एजेंट? किस्त बढ़ाने के नाम पर चल रहा बडा स्कैम

3 जुलाई को भी हुआ था हादसा

इससे पहले 3 जुलाई को बागेश्वर धाम परिसर में भारी बारिश के बीच एक टीन शेड गिर गया था, जिसके नीचे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसको लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि टेंट पुरानी जगह पर लगा था, जहां अब कोई नहीं जाता. केवल बारिश से बचने के लिए वहां कुछ लोग खड़े थे. उनमें से एक व्यक्ति जो लेटा हुआ था, उस व्यक्ति पर रॉड गिरने से वह गंभीर घायल हो गया था जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर ने जन्मदिन ना मनाने का निर्णय लिया था.

Exit mobile version