Vistaar NEWS

MP News: छतरपुर में माता-पिता ने जिंदा बेटी का किया पिंडदान, कराया मुंडन, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Chhatarpur: Parents performed Pind Daan of their living daughter

छतरपुर: माता-पिता ने जीवित बेटी का किया पिंडदान

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां माता-पिता ने अपनी जीवित बेटी का पिंडदान कर दिया. वो सारी रस्में निभाईं, जो किसी मृत व्यक्ति के दाह संस्कार के बाद निभाई जाती हैं. इसके साथ ही पिता ने मुंडन कराकर बेटी को मृत मान लिया.

क्या है पूरा मामला?

छतरपुर के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में एक अनोखा और मार्मिक मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक नाबालिग लड़की के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद उसके माता-पिता ने सड़क किनारे रो-रोकर उसका पिंडदान किया और पिता ने हिंदू रीति-रिवाज से मुंडन करा लिया.

4 जुलाई से लापता थी बेटी

आपको बता दें कि ग्राम ढड़ारी निवासी नाबालिग लड़की गत 4 जुलाई को पनागर के लक्ष्मण साहू के साथ लापता हो गई थी. लड़की के माता-पिता संतोष सिंह बुंदेला और सुनीता सिंह बुंदेला ने बताया कि लक्ष्मण साहू ढड़ारी में अभिषेक चाट भंडार में काम करता था. वह, उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: Maalik Movie Review: राजकुमार राव के गैंगस्टर अवतार ने रख ली लाज, फिर भी मास्टर पीस बनने से क्यों चूक गई फिल्म?

पुलिस ने परिजनों को दिया आश्वासन

सोमवार को माता-पिता ने हाईवे किनारे बैठकर हिंदू रीति-रिवाज से पिंडदान किया, जिसमें पिता संतोष सिंह ने परिवार के साथ मुंडन कराया. इस दौरान उनका रो-रोकर बुरा हाल था और हाईवे पर गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. बाद में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए माता-पिता को आश्वासन दिया और उन्हें पुलिस वाहन में थाने ले गई.

Exit mobile version