Vistaar NEWS

Chhatarpur Road Accident: छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत, दो घायल

Chhatarpur road accident: 5 killed, 2 injured in collision between truck and car

छतरपुर सड़क हादसा

Chhatarpur Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार (5 दिसंबर) को भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा गुलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के चौपरिया मंदिर के पास हुआ.

कार में सात लोग सवार थे

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सात लोग सवार थे. पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के सात लोग कार में सवार होकर सतना से शाहगढ़ जा रहे थे. गुलगंज थाना क्षेत्र में चौपरिया मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार सात लोगों में से 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. एंबुलेंस से हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि घायलों की हालत बेहद नाजुक है.

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में खाद्यान्न भंडारण होगा फुल-प्रूफ, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तीन हाईटेक एप लॉन्च किए

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस हादसे में शामिल वाहन और ड्राइवर की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय़ लोगों का कहना है कि अक्सर इस सड़क हादसे होते रहते हैं.

Exit mobile version