MP News: मध्य प्रदेश के दो शहर अलीराजपुर और छतरपुर दोनों के बीच लगभग 700 किमी की दूरी लेकिन शनिवार को लगभग एक जैसी घटना सामने आई. जहां अलीराजपुर में एक नाबालिग लड़की का दिनदिहाड़े भरे बाजार से अपहरण कर लिया. वहीं छतरपुर में महिला और दो बच्चों को बंदूक की नोंक पर किडनैप कर लिया और महिला के पति के साथ मारपीट की गई.
जाम में आरोपी फंसे तो नाबालिग भागी
अलीराजपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें तीन आरोपी लड़के बाइक से नाबालिग लड़की को भरे बाजार से अपहरण करके ले जाते हुए दिख रहे हैं. जब आरोपी ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं तो नाबालिग लड़की भाग जाती है और भीड़ में छिपकर अपनी जान बचा लेती है. नाबालिग लड़की के साथ उसकी बहन भी थी. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे हथियार का डर दिखाकर धमकाया गया. ये पूरा मामला बोरी पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.
#BreakingNews : दिनदहाड़े बदमाशों ने घर से महिला और बच्चों का किया अपहरण, जीतू पटवारी ने बनाई जांच टीम…#MPNews #chhatarpur #CrimeNews #Kidnapping #VistaarNews @anchorviveks pic.twitter.com/6VoCy0gvGY
— Vistaar News (@VistaarNews) June 22, 2025
छतरपुर में अपहरण में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर के लवकुशनगर पुलिस थाना क्षेत्र के शुमेड़ी गांव से शनिवार को महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण की खबर सामने आई. चश्मदीदों ने बताया कि संजय सिंह राजपूत करीब एक दर्जन लोगों के साथ गांव पहुंचा. सभी के पास लाठी-डंडे और हथियार थे. बताया जा रहा है कि गांव में घुसते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. महिला मिथिलेश, उसके बेटे सार्थक (4 साल) और बेटी भूमि (5 साल) को कार में जबरन बैठाकर ले गए. जब महिला के पति ने किडनैपर्स को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने पीटा.
ये भी पढ़ें: Indore: पुलिस ने सोनम रघुवंशी का ब्लैक बैग बरामद किया, कारोबारी शिलोम जेम्स के पास मिला, हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी संजय सिंह समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के 25 ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोहन यादव जी,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 22, 2025
सागर सरकारी अराजकता का केंद्र बनता जा रहा है! रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में ओंकार अहिरवार को जुगराज, विशाल, बिंदर, ब्रजेश, उमेश ने जान से मार दिया!
हद देखिए, आरोपियों ने ओंकार को रास्ते में रोका, धारदार हथियारों से हमला किया, पूरे शरीर पर घाव कर दिए और… pic.twitter.com/KmBpORGd4B
कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
कांग्रेस ने छतरपुर अपहरण घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इस कमेटी में सुरेंद्र चौधरी, नारायण प्रजापति, प्रदीप खटीक और किरण अहिरवार शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश के बाद जांच समिति का गठन किया गया है.
