Vistaar NEWS

दो शहर, एक कहानी! छतरपुर में दिनदहाड़े महिला और बच्चों का अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार, अलीराजपुर में नाबालिग का किडनैप

Chhatarpur woman and two children kidnapped, two accused arrested

छतरपुर: महिला और दो बच्चों का हुआ अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के दो शहर अलीराजपुर और छतरपुर दोनों के बीच लगभग 700 किमी की दूरी लेकिन शनिवार को लगभग एक जैसी घटना सामने आई. जहां अलीराजपुर में एक नाबालिग लड़की का दिनदिहाड़े भरे बाजार से अपहरण कर लिया. वहीं छतरपुर में महिला और दो बच्चों को बंदूक की नोंक पर किडनैप कर लिया और महिला के पति के साथ मारपीट की गई.

जाम में आरोपी फंसे तो नाबालिग भागी

अलीराजपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें तीन आरोपी लड़के बाइक से नाबालिग लड़की को भरे बाजार से अपहरण करके ले जाते हुए दिख रहे हैं. जब आरोपी ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं तो नाबालिग लड़की भाग जाती है और भीड़ में छिपकर अपनी जान बचा लेती है. नाबालिग लड़की के साथ उसकी बहन भी थी. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे हथियार का डर दिखाकर धमकाया गया. ये पूरा मामला बोरी पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

छतरपुर में अपहरण में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर के लवकुशनगर पुलिस थाना क्षेत्र के शुमेड़ी गांव से शनिवार को महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण की खबर सामने आई. चश्मदीदों ने बताया कि संजय सिंह राजपूत करीब एक दर्जन लोगों के साथ गांव पहुंचा. सभी के पास लाठी-डंडे और हथियार थे. बताया जा रहा है कि गांव में घुसते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. महिला मिथिलेश, उसके बेटे सार्थक (4 साल) और बेटी भूमि (5 साल) को कार में जबरन बैठाकर ले गए. जब महिला के पति ने किडनैपर्स को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने पीटा.

ये भी पढ़ें: Indore: पुलिस ने सोनम रघुवंशी का ब्लैक बैग बरामद किया, कारोबारी शिलोम जेम्स के पास मिला, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी संजय सिंह समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के 25 ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

कांग्रेस ने छतरपुर अपहरण घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इस कमेटी में सुरेंद्र चौधरी, नारायण प्रजापति, प्रदीप खटीक और किरण अहिरवार शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश के बाद जांच समिति का गठन किया गया है.

Exit mobile version