Vistaar NEWS

Chhath Puja: उगते सूर्य को अर्घ्य देने MP के घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु, भजन के साथ किया पारण, छठ महापर्व का समापन

Chhath Puja

छठ पूजा

Chhath Puja: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था और सनातन धर्म के महापर्व छठ का आज समापन हो गया है. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भी उमड़ी. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. अपने परिवार की समृद्धि की कामना की. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म किया.

घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मां नर्मदा, शिप्रा, बेतवा नदीं के घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. घाटों पर छठी मैया के गीत और भजन की गूंज इतनी रही कि दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा की. पूजा के बाद प्रसाद बांटा और खाकर पारण कर 26 घंटे का निर्जला व्रत खोला.

छठ महापर्व का समापन

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है. छठ का त्योहार साल में दो बार आता है. नहाय खाय के साथ इस महापर्व छठ की शुरुआत होती है. दूसरे दिन खरना होता है. तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन होता है.

ये भी पढ़ें- आज झारखंड दौरे पर CM मोहन यादव, इन सीटों पर करेंगे प्रचार, देखें शेड्यूल

प्रदेश में छठ की धूम

मध्य प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से छठ का महापर्व मनाया गया. चारों दिन सभी जिलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पर्व मनाते नजर आए.

Exit mobile version