Chhath Puja 2025: आस्था का महापर्व छठ देश भर में धूमधाम मनाया जा रहा है. इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पूजा की. उन्होंने विक्रम सरोवर में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इसके अलावा CM मोहन ने इस मौके पर विक्रम सरोवर का नाम बदलकर ‘मिथिला घाट’ करने की घोषणा की.
CM मोहन यादव ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
छठ महापर्व के चौथे दिन CM डॉ. मोहन यादव उज्जैन दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विक्रम सरोवर में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ हीप प्रदेशवासियों की सुख और समृद्धि की कामना की.
Exclusive : छठ पर्व की भक्ति में डूबे CM मोहन यादव, श्रद्धालुओं के साथ सूर्य को दिया अर्घ्य#ChhathPuja #ChhathPuja #festival #UJJAIN @AnchorPratigya @DrMohanYadav51 #EXCLUSIVE pic.twitter.com/I7D67P2SST
— Vistaar News (@VistaarNews) October 28, 2025
CM मोहन यादव ने कहा- ‘कुटुंब परंपरा का पावन पर्व छठ सभी का जीवन सुख व समृद्धि से परिपूर्ण करे… महापर्व छठ पूजा पर उज्जैन में आज भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन-अर्चना की तथा श्रद्धालुओं से विचार साझा किए. छठी मईया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में आनंद व संपन्नता का वास हो; यही कामना करता हूं.’
कुटुंब परंपरा का पावन पर्व छठ सभी का जीवन सुख व समृद्धि से परिपूर्ण करे…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 28, 2025
महापर्व छठ पूजा पर उज्जैन में आज भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन-अर्चना की तथा श्रद्धालुओं से विचार साझा किए।
छठी मईया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में आनंद व संपन्नता का वास हो; यही कामना करता हूँ।… pic.twitter.com/EI2orNVpjz
मंच से की ‘मिथिला घाट’ की घोषणा
इस मौके पर CM मोहन यादव ने मंच से बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि विक्रम सरोवर घट को ‘मिथिला घाट’ के नाम से जाना पहचाना जाएगा. इसके अलावा सरोवर को भी और बड़ा मिथिला घाट बनाया जाएगा.
