Vistaar NEWS

Chhath Puja 2025: उज्जैन के विक्रम सरोवर में CM मोहन यादव ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, मंच से की ‘मिथिला घाट’ की घोषणा

cm_mohan_chhath

CM मोहन यादव ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

Chhath Puja 2025: आस्था का महापर्व छठ देश भर में धूमधाम मनाया जा रहा है. इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पूजा की. उन्होंने विक्रम सरोवर में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ ही इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इसके अलावा CM मोहन ने इस मौके पर विक्रम सरोवर का नाम बदलकर ‘मिथिला घाट’ करने की घोषणा की.

CM मोहन यादव ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ महापर्व के चौथे दिन CM डॉ. मोहन यादव उज्जैन दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विक्रम सरोवर में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ हीप प्रदेशवासियों की सुख और समृद्धि की कामना की.

CM मोहन यादव ने कहा- ‘कुटुंब परंपरा का पावन पर्व छठ सभी का जीवन सुख व समृद्धि से परिपूर्ण करे… महापर्व छठ पूजा पर उज्जैन में आज भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन-अर्चना की तथा श्रद्धालुओं से विचार साझा किए. छठी मईया के आशीर्वाद से सभी के जीवन में आनंद व संपन्नता का वास हो; यही कामना करता हूं.’

मंच से की ‘मिथिला घाट’ की घोषणा

इस मौके पर CM मोहन यादव ने मंच से बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि विक्रम सरोवर घट को ‘मिथिला घाट’ के नाम से जाना पहचाना जाएगा. इसके अलावा सरोवर को भी और बड़ा मिथिला घाट बनाया जाएगा.

Exit mobile version