Bhopal Chhath Train: दिवाली और छठ के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. दिवाली पर घर से लौटने वाले और छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. यात्रियों की बड़ी संख्या को कंट्रोल करने के लिए रेल मंडल ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सात जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है.
जानें स्पेशल ट्रेनों की डिटेल
- गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार और मंगलवार दिनांक 27.09.2025 से 01.11.2025 तक (छठ महापर्व स्पेशल) चलेगी.
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 17.10.2025 और 18.10.2025 को (दीपवाली स्पेशल) चलेगी.
- गाड़ी संख्या 01289 रानी कमलापति रीवा एक्सप्रेस संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 02191 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस भी उपलब्ध रहेगी.
स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू
त्योहारी सीजन में यात्री की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है. रेल अधिकारियों ने बताया कि पिछले सालों की तुलना में इस साल अधिक भीड़ देखी जा रही है, लेकिन अब तक किसी भी अव्यवस्था की घटना नहीं हुई है.
क्राउड मैनेजमेंट प्लान के तहत
- रस्सियों और बैरिकेड्स का उपयोग कर यात्रियों के लिए व्यवस्थित लाइनें बनाई जाएंगी.
- होल्डिंग और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से ट्रेनों के आगमन की जानकारी दी जाएगी.
- यात्रियों को प्लेटफॉर्म की क्षमता के आधार पर व्यवस्थित किया जाएगा.
- आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश की सुविधा होगी.
- एक समर्पित वार रूम के साथ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे निगरानी करेगा.
- स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
- मंडल में बुकिंग काउंटरों के अलावा 16 स्टेशनों पर 38 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के माध्यम से अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
