Chhindwara Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार शाम को खुदाई के दौरान एक कुआं धंस गया. इस हादसे में एक महिला समेत तीन मजदूर दब गए थे. तीनों की मौत हो गई है. 24 घंटे बाद भी अब तक तीनों को बाहर नहीं निकाला जा सका है. घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच CM डॉ. मोहन यादव ने तीनों मजदूरों की मौत पर दुख जताते हुए परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
CM मोहन यादव ने जताया दुख
CM डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा-‘छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस बल, होमगार्ड और NDRF की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘नियमानुसार, शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना करता हूं.’
24 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू जारी
छिंदवाड़ा के खूनझिर खुर्द में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया था. यहां 24 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. खूनझिर खुर्द में एक पुराना कुएं में खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक कुआं धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए थे. मजदूरों में एक महिला भी शामिल थी.
सुबह 5 बजे आवाज आना हो गई थी बंद
बुधवार सुबह 5 बजे तक नीचे से मजदूरों की आवाज आ रही थी, लेकिन कुछ देर बाद आवाज आना बंद हो गई थी. कुएं के मलबे में धंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पोकलेन और JCB रैंप से रास्ता बनाया जा रहा है.