Vistaar NEWS

Chhindwara Accident: 18 घंटे से रेस्क्यू जारी, कुएं में दबे दो मजदूरों की आवाज आना बंद, महिला की मौत की आशंका

chhindwara_accident

मलबे में दबे मजदूरों को निकालने रेस्क्यू जारी

Chhindwara Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया था. खूनझिर खुर्द में एक पुराना कुएं में खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक कुआं धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए थे. मजदूरों में एक महिला भी शामिल थी. तीनों को बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. रेस्क्यू के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक तीनों मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है.

मजदूरों की आवाज आना बंद

घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम करीब 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. पुलिस और प्रसाशन की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची. इसके बाद SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी. बुधवार सुबह 5 बजे तक नीचे से मजदूरों की आवाज आ रही थी, लेकिन अब वह भी आना बंद हो गई है. हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

महिला की मौत की आशंका

कुएं के मलबे में धंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पोकलेन और JCB रैंप से रास्ता बनाया जा रहा है. इस बीच आशंका जताई जा रही है कि मलबे में दबी एक महिला की मौत हो चुकी है. मौके पर टीम मौजूद है.

ये भी पढ़ें- घोड़े पर सवार और हाथों में तलवार; कुछ इस तरह भभूत लपेटे महाकुंभ में पहुंचे नागा साधु, देखें खूबसूरत तस्वीरें

जानकारी के मुताबिक मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पोकलेन मशीन से अब तक 35 फीट की खुदाई की जा चुकी है. मजदूरों के लिए पहुंचने तक करीब 7 फीट की खुदाई करना और बाकी है. इसके बाद रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच जाएगी.

छिंदवाड़ा में धंसा पुराना कुआं

छिंदवाड़ा के खूनझिर खुर्द में मंगलवार को एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया था. इस हादसे में एक महिला सहित तीन मजदूर मलबे में दब गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी’ गाय और बैल ‘नारायण’ के विवाह की छपी पत्रिका, मेहंदी-हल्दी और रिसेप्शन, चर्चा में छाई अनोखी विदाई

Exit mobile version