Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. खूनझिर खुर्द में पुराना कुआं धंसने से एक महिला सहित तीन लोग मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे. सभी मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
छिंदवाड़ा में धंसा पुराना कुआं
छिंदवाड़ा के खूनझिर खुर्द में मंगलवार को एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया. इस हादसे में एक महिला सहित तीन मजदूर मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.
JCB से रेस्क्यू जारी
JCB के जरिए मलबे को हटाने और का मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे तीनों मजदूर सीहोर जिले के बुधनी के रहने वाले हैं. छिंदवाड़ा SDM सुधीर जैन ने बताया कि राशिद, वासिद (18 साल) और शहजादी (50 साल) मलबे में दबे हैं, जो बुधनी के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क़ुए जारी है.
बताया जा रहा है कि कुल 6 मजदूर मिलकर कुएं में खुदाई का काम कर रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. तीन मजदूर दब गए, जबकि 3 मजदूर सुरक्षित हैं.