Vistaar NEWS

क्या है लावारिस मिठाई का रहस्य? जिसे खाने से छिंदवाड़ा में गई तीन लोगों की जान

chhindwara three people death reported in junnardeo after consuming unclaimed sweets

छिंदवाड़ा: जुन्नारदेव में चाय के ठेले के पास थैले में मिली लावारिस मिठाई खाकर तीन लोगों की मौत

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इन दिनों लावारिस मिठाई लोगों के लिए काल बनकर सामने आ रही है. इसे खाने से अबतक तीन लोगों की जान जा चुकी है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

क्या है लावारिस मिठाई का पूरा मामला?

दरअसल, मामला छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ऑफिस के पास का है. यहां एक चाय के ठेले के पास साफ-सुथरा थैला रखा हुआ था. इस थैले में कच्ची सब्जी और मिठाई रखी हुई थी. PHE विभाग के चौकीदार दसरु यदुवंशी ने थैला खोलकर डिब्बे से मिठाई निकाली और खा ली. जब वह घर पहुंचा, तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. चौकीदार को उल्टियां आने लगीं, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 11 जनवरी को दसरु यदुवंशी की मौत हो गई.

जिसने खायी मिठाई उसकी बिगड़ी तबीयत

ये भी पढ़ें: MP News: केंद्र के MCAD कार्यक्रम में शामिल हुए MP के तीन सिंचाई प्रोजेक्ट, सभी राज्यों में होंगे लागू

मिठाई का सैंपल जांच के लिए भेजा गया

Exit mobile version