Vistaar NEWS

‘मुंह पर थूका और पेशाब पिलाई…’, छिंदवाड़ा में युवक ने ढाबा संचालक पर लगाए आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन

Chhindwara: A youth was beaten up and molested

छिंदवाड़ा: युवक के साथ मारपीट और अभद्रता की गई

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अमानवीय घटना सामने आई है. हर्रई पुलिस थाना क्षेत्र के तुइयापानी गांव में युवक के साथ मारपीट और अभद्रता की गई. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ढाबा संचालक ने उसके साथ मारपीट की है. चेहरे पर थूका और पेशाब भी पिलाई. ग्रामीणों ने बुधवार यानी 2 जुलाई को न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

29 जून की बताई जा रही घटना

घटना 29 जून की बताई जा रही है. पीड़ित ने आरोप लगाए कि आरोपियों ने रात करीब 2 बजे गांव के पास बने मंच पर ले जाकर पीटा. न्याय की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे. एडिशनल एसपी ने निष्पक्ष जांच और जल्द कार्रवाई का भरोसा प्रदर्शनकारियों को दिया.

3 आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में अब तक 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपी ढाबा संचालक राजा चौकसे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की जांच जारी है, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रदेश के 6 बड़े शहरों में खोले जाएंगे विद्युत पुलिस थाने, CM मोहन यादव बोले- स्मार्ट मीटर लगवाएं, सस्ती बिजली पाएं

जल्द की जाएगी गिरफ्तारी

एडिशनल SP आयुष गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं ASP ने युवक के चेहरे पर थूकने और पेशाब पिलाने की बात को नकार दिया. उन्होंने कहा प्राइमरी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है.

ढाबा संचालक के यहां काम करता था पीड़ित

पीड़ित युवक आरोपी ढाबा संचालक के ढाबे में काम करता था. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर युवक ने वहां काम करना छोड़ दिया था. वह अपने घर आ गया, इसके बाद रात को आरोपी ढाबा संचालक और उसके साथी युवक के घर गए और उसके साथ मारपीट की.

Exit mobile version