Vistaar NEWS

मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी को मिली मानद उपाधि, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विचार पुनरुत्थान में योगदान के लिए सम्मानित

Chief Minister's cultural advisor Shriram Tiwari received an honorary degree.

मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी को मानद उपाधि मिली.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी को मानद उपाधि (डी.लिट.) से सम्मानित किया गया है. श्रीराम तिवारी को उनके सांस्कृतिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विचार पुनरुत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मानद उपाधि दी गई है. रायसेन की सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद थे. दोनों ने श्रीराम तिवारी को सम्मानित किया.

दीक्षांत समारोह का किया गया था आयोजन

SEM ग्लोबल यूनिवर्सिटी रायसेन के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी शिरकत की. इस मौके पर स्नातकों को उपाधियां दी गई हैं. इस दौरान विश्वविद्यालय की समिति के पदाधिकारी, टीचर और स्टूडेंट्स भी उपस्थित रहे.

सांस्कृतिक और सामाजिक पुनरुत्थान से जुड़े किए कार्य

सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने श्रीराम तिवारी को मानद उपाधि (डी.लिट.) से सम्मानित किया है. उन्हें ये सम्मान सांस्कृतिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विचार पुनरुत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. वहीं इस सम्मान के लिए श्रीराम तिवारी ने सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया.

ये भी पढे़ं: एमपी के ‘गोल्डन बॉय’ सोहेल खान ने कूडो वर्ल्ड कप 2025 में जीता रजत पदक, अक्षय कुमार ने किया सम्मानित

Exit mobile version