MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार को इंदौर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने ‘प्लास्ट पैक 2025’ (Plast Pack 2025) का शुभारंभ किया. ये मध्य भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन है. सम्मेलन 9 से 12 जनवरी तक रहेगा. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से व्यापारी शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही व्यापारियों, छात्रों और शोधार्थियों के लिए साझा मंच है. इसमें प्लास्टिक उद्योग से जुड़े उपकरणों और मशीनों का लाइव डेमो भी दिया जाएगा.
‘जीतू पटवारी को माफी मांगनी चाहिए’
सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बाबा साहब के अपमान पर राहुल गांधी अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से कहें कि वो माफी मांगें. प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई करें. बाबा साहब का सम्मान भाजपा ने किया है. कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया.
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह पर हमला, बोले- राजा साहब की जिंदगी निकल गई, कोसते हुए, जानिए क्या है मामला
उन्होंने आगे कहा कि नेहरू जी ने बाबा साहब को चुनाव हराने का काम किया. बाबा साहब को कदम-कदम पर लज्जित करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया हैं. कांग्रेस पहले अपने पुराने पाप धोए, उसके बाद संविधान यात्रा निकाले.
‘कांग्रेस का चरित्र अपने बुजुर्गों की इज्जत नहीं करना’
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की पार्टी में नाराजगी पर सीएम बोले कांग्रेस का काम है, अपने बुजुर्गों का अपमान करना. दोनों वरिष्ठ नेता सार्वजनिक रूप से कह रहे है तो कांग्रेस को विचार करना चाहिए. कांग्रेस का चरित्र अपने बुजुर्गों की इज्जत नहीं करना है. सीताराम केसरी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए धोती खोलने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया हैं. मनमोहन सिंह के कैबिनेट के कागज छीनकर फाड़ने का काम राहुल गांधी ने किया.