MP News: रविवार यानी 12 जनवरी को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शाजापुर (Shajapur) के कालापीपल के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इसके साथ ही सीएम ने जिले के 11 गांवों के नाम बदल दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गांवों का नाम जनभावनाओं के लेकर बदला गया. इन गांवों का नाम विशेष समुदाय से जुड़ा हुआ था जिसे बदलकर हिंदू नामों पर कर दिया गया है.
इन गांवों के नाम बदले गए
पुराना नाम | बदला हुआ नाम |
मोहम्मदपुर मछनाई | मोहनपुर |
ढाबला हुसैनपुर | ढाबला राम |
मोहम्मदपुर पवाड़िया | रामपुर पवाड़िया |
खजूरी अलाहदाद | खजूरी राम |
हाजीपुर | हीरापुर |
निपानिया हिसामुद्दीन | निपानिया देव |
रीछड़ी मुरादाबाद | रिछड़ी |
खलीलपुर | रामपुर |
घट्टी मुख्तयारपुर | घट्टी |
ऊंचोद | ऊंचावद |
शेखपुर बोंगी | अवधपुरी |
‘कुछ नाम अटक रहे थे और खटक रहे थे’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गांवों और शहरों के नाम अब जन भावनाओं के आधार पर रखे जाएंगे. लोगों ने नाम बदलने की मांग की थी. उसे स्वीकार किया गया है. सीएम ने कहा कि जब आपने कहा कि कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं तो मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं? अगर मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा? कोई मुस्लिम बंधु हो तो नाम रखो. तो अब नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है. अपने तो क्या 33 करोड़ देवी-देवता हैं तो किसी के भी नाम से रख लो.’
उज्जैन के तीन गांवों के नाम बदले गए थे
इससे पहले मुख्यमंत्री ने उज्जैन के तीन गांवों के नाम बदल दिए थे. 6 जनवरी को सीएम उज्जैन के दौरे पर थे. बड़नगर में आम सभा की. सीएम ने तीन गांवों के नाम गजनी खेड़ा को चामुंडा नगरी, मौलाना को विक्रम नगरी और जहांगीरपुर को जगदीशपुर करने का ऐलान किया. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मौलाना जैसे नाम अटकते और खटकते हैं. लिखने में भी मुश्किल होती है.