Vistaar NEWS

MP News: CM मोहन यादव ने फ्री में बांटे हेलमेट, कहा- जिम्मेदार नागरिक बनें, यही आपकी सुरक्षा करेगा

CM Mohan Yadav distributed 2100 helmets free of cost.

CM मोहन यादव ने निशुल्क 2100 हेलमेट बांटे.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में सड़क जागरुकता के तहत फ्री में हेलमेट बांटे. साथ ही दो पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भोपाल के अटल पथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सभी लोग हेलमेट जरूर पहने ये आपके जीवन का सुरक्षा कवच है. सड़क हादसे में हेलमेट आपकी जान बचा सकते हैं.’

2100 युवाओं को फ्री में हेलमेट बांटे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने 2100 बाइक सवारों को 2100 हेलमेट बांटे. राज्य सरकार ने यातायात नियमों का पालन करन के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया है, जिसके अंतर्गत शनिवार को 2100 हेलमेट फ्री में बांटे गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, ‘वाहन को तेज गति से ना चलाएं. हेलमेट जरूर पहनें और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्यों का पालन जरूर करें.’

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है सेवा पखवाड़ा

मध्य प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सड़क हादसे में घायल किसी भी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर राज्य सरकार मदद करने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है. इससे लोग सड़क पर घायलों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें. सड़क दुर्घटना में हो रही मौत को रोकने के लिए आज मुख्यमंत्री ने 2100 हेलमेट फ्री में बांटे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhopal में भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में RPF के जवान रहेंगे तैनात

Exit mobile version