Vistaar NEWS

MP News: CM मोहन यादव ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Chief Minister Mohan Yadav met Prime Minister Narendra Modi

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम ने प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात उनके आवास पर की.

BSL आउटरीच समिट में शामिल होंगे सीएम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार यानी 31 जुलाई को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किए जा रहे BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में शामिल होंगे. यह टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय वैश्विक आयोजन है.

ये समिट भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करेगी. इस समिट में वैश्विक उद्योग जगत के निवेशक सहभागिता करेंगे. समिट वैश्विक सोर्सिंग और खरीद समुदाय की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप, सप्लाई चेन के प्रमुख हितधारकों को एक मंच प्रदान करेगी.

Exit mobile version