Vistaar NEWS

Ujjain: ‘फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’, CM मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम में गाया गाना, Video

CM Mohan Yadav got Rakhi tied by school girls and women.

CM मोहन यादव ने स्कूली छात्राओं और महिलाओं से राखी बंधवाई.

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन दौरे पर हैं. रविवार को मुख्यमंत्री रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्राओं और कंपनी में काम करने वाली महिलाओं से राखी बंधवाई. कार्यक्रम में मंच से संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘फूलों का तारों का सबका कहना है…गाना गुनगुनाया. जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं ने जोरदार तालियां बजाई.

मुख्यमंत्री बोले- साढ़े 4 करोड़ बहनों को मेरा प्रणाम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं सभी बहनों को प्रणाम करता हूं. पूरे प्रदेश की 9 करोड़ आबादी में से अपनी पत्नी को छोड़कर साढ़े 4 करोड़ बहनों का मुझे आशीर्वाद है. राखी त्योहार जब आएगा तब आएगा, लेकिन मुझे तो पूरे महीने बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है. सभी त्योहारों में रक्षा बंधन का त्योहार राजा है.’

‘बहनों के आशीर्वाद से हमारी उम्र लगातार बढ़ रही है’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह पवित्र धागा हम भाइयों की उम्र बढ़ा देता है, क्योंकि बहनों में इतनी शक्ति होती है. बहनों का आशीर्वाद में अपनापन होता है इसीलिए हमारी उम्र लगातार बढ़ती जाती है.

लेकिन रक्षाबंधन के दिन बहनें भी पूरे साल का हिसाब पूरा कर लेती हैं. बहन जब घर में आती है तो भांजे-भांजी पर प्यार लुटाती है. अगर घरवाली टेढ़ी बात करती है तो उसका भी हिसाब पूरा कर जाती है.’

‘भारत की सनातन संस्कृति का एहसास है रक्षा बंधन’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘ये भारत की सनातन संस्कृति का एहसास है. युगों-युगों से ये हमको एहसास करा रहा है. जब द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को राखी बांधी तो एक भाई ने जीवन के हर एक क्षण पर अपना रिश्ता निभाकर अलौकिक एक इतिहास रच दिया. ये हमारी सनातन संस्कृति ने दिया है. केवल भगवान कृष्ण के काल में ही नहीं भारत के एक हजार के गुलामी के काल में भी भारत की संस्कृति दिखाई दी. दूसरे राजा के आक्रमण करने पर भाई अपनी बहन के लिए प्राण लुटा देते थे.’

ये भी पढे़ं: Bhopal: मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़, 15 अगस्त के बाद गिराई जाएगी 10 करोड़ की आलीशान कोठी, ‘काली कमाई’ पर बड़ी कार्रवाई

Exit mobile version