Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन में शिप्रा नदी में डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री ने रामघाट पर जल गंगा संवर्धन अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने रामघाट की सफाई की. इस मौके पर डॉ सीएम मोहन यादव ने कहा कि यहां जलमार्ग बनाया जा रहै है. इसलिए आने वाले कुंभ में यहां लोग शिप्रा नदी के अलग-अलग भागों में नौकायन कर एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे. साथ ही सिध्दनाथ से त्रिवेणी तक 29 किमी के नए घाट तैयार होंगे.
जल गंगा संवर्धन अभियान में पहुंचे CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को जल गंगा संवर्धन अभियान में उज्जैन पहुंचे. यहां शिप्रा नदी के किनारे पंचकोशी परिक्रमा की एक पुरानी परंपरा रही है. परिक्रमा की शुरुआत में स्नान करने वाले श्रद्धालु अंदर जमा हुई गंदगी को साफ करते हैं. इस परंपरा का निर्वाह करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी घाट की सफाई की.
29 किमी के नए घाट तैयार किए जाएंगे
उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया कि सिध्दनाथ से त्रिवेणी तक 29 किमी के नए घाट तैयार होंगे. यहां पहले से 6 किमी के घाट बने हुए है. इस तरह नए घाट तैयार होने के बाद यहां 35 किलोमीटर के घाट उपलब्ध होंगे. कुंभ के दौरान श्रद्धालु अलग-अलग भागों में नौकायन कर एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे.
