Vistaar NEWS

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को मुख्य सचिव अनुराग जैन की नसीहत, बोले- कहां क्या पक रहा है, सब मालूम है

Collector-Commissioner Conference

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस

MP News: भोपाल मंत्रालय में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कलेक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि यह न समझें कि कुछ पता नहीं चलता, कहां क्या पक रहा है, सब मालूम है. उन्होंने सभी को आगाह किया कि करप्शन से दूर रहें और सरकार की प्राथमिकता के साथ जनता के हितों के लिए काम करें.

मुख्‍य सचिव ने की 85 बिंदुओं पर समीक्षा

सीएस जैन ने साफ कहा कि कुछ जिलों की कंपलेन उनके और सीएम के पास आई है, इसलिए सुधर जाएं तो ही बेहतर होगा. मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के 85 बिंदुओं की जिलावार समीक्षा की और इसमें टॉप थ्री और बॉटम थ्री जिलों की जानकारी शेयर करते हुए कमजोर परफार्मेंस वाले जिलों को अपनी स्थिति सुधारने के लिए कहा है.

महिला सुरक्षा पर किए गए कामों की हुई समीक्षा

इस बैठक में पुलिस और अन्य विभाग के साथ मिलकर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के मामले में किए गए कामों की भी समीक्षा की गई. साथ ही नाबालिग बालिकाओं के गुम होने पर उनकी तलाश के लिए चलाए जाने वाले मुस्कान अभियान की भी जानकारी सीएस जैन ने ली.

कॉन्‍फ्रेंस में यह जानकारी दी गई कि 1900 से अधिक बालिकाओं की बरामदगी की गई है. इसके लिए जन जागरूकता अभियान में टीकमगढ़, धार और सिंगरौली टॉप थ्री जिलों में शामिल हैं, जबकि पन्ना, मुरैना और भिंड बॉटम थ्री जिलों में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- आनंदपुर धाम मामला, 3 करोड़ रिश्वत मामले में कलेक्टर आदित्य सिंह हटाए गए, संकेत मालवीय को जिले की जिम्मेदारी

Exit mobile version