Input- मनोज उपाध्याय
MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली. सरकारी स्कूल के खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई. मासूम घर के पास में ही बने सरकारी स्कूल के पास खेल रहा था. तभी खेलते खेलते मासूम खुले सेप्टिक टैंक में गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
‘सेप्टिक टैंक को ढक दिया जाता तो मासूम की जान ना जाती‘
पूरा अंबाह के मल्हन के पुरा गांव का है. मासूम बच्चा अपने घर के पास स्थित सरकारी स्कूल के पास खेल रहा था. स्कूल परिसर के पास बना सेप्टिक टैंक खुला हुआ था. इसी दौरान खेलते-खेलते बच्चा सेप्टिक टैंक में गिर गया. काफी देर तक बच्चे के दिखाई ना देने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो बच्चा सेप्टिक टैंक में गिरा मिला. परिजन बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं बच्चे की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर सेप्टिक टैंक को ढका गया होता या सुरक्षा इंतजाम किए गए होते, तो यह मासूम की जान ना जाती.
लीपापोती में जुटा विभाग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से सेप्टिक टैंक खुला हुआ है. लेकिन स्कूल प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण हादसा हुआ है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी भगवान शिव इंदोलिया का कहना है कि सेप्टिक टैंक के ऊपर पटिया(ढक्कन) लगा हुआ था. लेकिन कुछ दिन पहले ही कुछ ग्रामीणों ने पटिया हटा दी थी. जिसके कारण सेप्टिक टैंक खुला रह गया. वहीं मामले में जांच की जा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ, उसके बाद कार्रवाई की जाएगा.
ये भी पढे़ं: MP News: दिग्विजय सिंह नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, बोले- मैं सीट खाली कर रहा हूं
