Vistaar NEWS

2028 चुनाव से पहले MP में चिराग पासवान की पार्टी एक्टिव, प्रदेश युवा कार्यकारिणी की हुई घोषणा

File Photo

File Photo

MP News: 2028 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में अब 2026 शुरु होते ही बीजेपी कांग्रेस के अलावा तीसरा मोर्चा कहे जाने वाले दल भी अपनी सक्रीयता दिखाने में जुट गए हैं. हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 19 सीटें जीतने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अब मध्य प्रदेश में अपना वजूद तलाशने लगी है.

लोक जनशक्ति पार्टी ने अब मप्र में अपनी यूवा टीम का गठन कर दिया है. रविवार को भोपाल में पार्टी की युवा विंग की पहली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें यश तिवारी को युवा विंग का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया.

इन नेताओं को बनाया गया पदाधिकारी

11 जनवरी 2026 केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के मार्गदर्शन में आज मध्य प्रदेश में युवा लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गई. भोजपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय कुमार ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति रही. इस अवसर पर यश तिवारी को युवा लोक जनशक्ति पार्टी, मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उनके साथ ही प्रदेश उपाध्याय अकबर भूखारी, प्रदेश महासचिव विजय तिवारी, प्रदेश सचिव निशिता सिंह, को नियुक्त किया गया.

‘युवा लोक जनशक्ति पार्टी का विजन स्पष्ट है’

कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय कुमार ठाकुर की उपस्थिति रही. उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक, सामाजिक न्याय की राजनीति के बड़े स्तंभ है. स्वर्गीय रामविलास पासवान की विचारधारा को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रदेश में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऐसे क्षेत्रों पर फोकस करेगी, जो आने वाले समय में प्रदेश की तस्वीर बदलेंगे. प्रदेश अध्यक्ष यश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा लोक जनशक्ति पार्टी का स्पष्ट विजन है.

मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को राज्य में एक सशक्त माध्यम के रूप में विकसित करना, गरीबों, महिलाओं और वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि यह संगठन केवल राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य, हुनर और आत्मसम्मान की लड़ाई है. पार्टी आने वाले समय में जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करेगी.

ये भी पढे़ं: MP News: रीवा विमानतल पर तीन नए विमान पार्किंग-वे विकसित किए जाएंगे, साढ़े 5 करोड़ होंगे खर्च

Exit mobile version