Vistaar NEWS

शाहरुख-सलमान से लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से यहां बिकते हैं गधे-खच्चर, औरंगजेब के जमाने से चल रहा 300 पुराना गधों का मेला

Chitrakoot famous donkey and mule fair donkeys named after actors Salman and Shah Rukh

चित्रकूट में गधे-खच्चरों का अनोखा मेला

Chitrakoot Unique Mela: आपने अलग-अलग तरह के मेले देखे होंगे लेकिन पवित्र नगरी चित्रकूट में ऐसा मेला लगता है, जहां फिल्मी सितारों के नाम से गधे-खच्चर मिलते हैं. यहां लगने वाले दीपदान मेले में सलमान, शाहरुख, कैटरीना और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से गधे-खच्चर बेचे जाते हैं. इस मेले में मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और अलग-अलग राज्यों से विक्रेता और खरीदार आते हैं.

‘लॉरेंस बिश्नोई’ की कीमत 1.25 लाख रुपये

हर साल धार्मिक नगरी चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपावली मेला पर्व पर दीपदान के दूसरे दिन अन्नकूट से पशुधन मेला लगता है. गधों के मेले में रौनक बिखरी होती है. चित्रकूट की मंदाकिनी नदी के किनारे हजारों की संख्या में गधों और खच्चरों का मेला लगता है, जिसकी बाकायदा नगर परिषद चित्रकूट द्वारा व्यवस्था की जाती है. मेले में देश के कोने-कोने से गधा व्यापारी अपने पशुओं के साथ आते हैं. सबसे खास बात यह है कि इस मेले में फिल्मी सितारों के नाम से गधों और खच्चरों को खरीदा और बेचा जाता है.

इनके नाम एक्टर शाहरुख, सलमान, एक्ट्रेस कैटरीना, माधुरी होते हैं. गधों के बाजार में इस बार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई नाम का खच्चर आया है. इस बार सबसे अधिक अभी तक शाहरुख खान 80 हजार में बिका है, जबकि यहां अभी तक सबसे ज्यादा कीमत लॉरेंस विश्नोई की एक लाख पच्चीस हजार है.

ये भी पढ़ें: MP News: भिंड में दलित युवक से मारपीट का मामला, बंधक बनाकर पेशाब पिलाने का आरोप, हिरासत में दो आरोपी

300 साल पुराना है मेला

मुगल शासक औरंगजेब के समय से चली आ रही गधा बाजार की यह परंपरा मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले इस मेले की बहुत पुरानी है. इस​ मेले की शुरुआत मुगल शासक औरंगजेब द्वारा की गई थी. औरंगजेब द्वारा चित्रकूट के इसी मेले से अपनी सेना के बेड़े में गधों और खच्चरों को शामिल किया गया था, इसलिए इस ​मेले का ऐतिहासिक महत्व है. इस मेले में एक लाख तक के गधे बिकते हैं. ये मेला करीब 300 साल पुराना है.

Exit mobile version