MP News: राजधानी भोपाल में तीसरी क्लास के छात्र के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. बच्चा खून से लथपथ बालकनी में पड़ा मिला, जिसके बाद परिजन उसे रात करीब डेढ़ बजे अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्चे की मौत की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
घर में बाहरी युवकों का आना-जाना था
पूरा मामला भोपाल के गौतम नगर का है. मृतक की पहचान 12 साल के इब्राहिम के रूप में हुई है. इब्राहिम के पिता रिजवान लाला बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पिता बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर थे, इस कारण घर पर बाहरी युवकों का आना जाना था. युवक अक्सर बच्चे के पिता से मिलने घर आते थे.
बालकनी में खून से लथपथ मिला इब्राहिम
परिजनों ने पुलिस को बताया कि इब्राहिम रात करीब डेढ़ बजे बालकनी में अचेत अवस्था में मिला था. फर्श पर खून फैला हुआ था. जिसके बाद परिजन इब्राहिम को लेकर कमला नेहरू हॉस्पिटल पहुंचे. जहां शनिवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है.
गोली लगने के कारण का पता नहीं चल सका
पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक गोली लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. बच्चे को गोली कैसे लगी है, इसको लेकर परिजनों ने भी अभी तक कुछ नहीं कहा है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
ये भी पढे़ं: सिगरेट नहीं देने पर बुजूर्ग की पत्थर से कुचलकर की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा
