Vistaar NEWS

Ujjain News: CM मोहन यादव बोले- कई लोगों के एक ही देवता हैं, फिर भी इतराते हैं

CM Dr. Mohan Yadav attended the Bairwa Day program in Ujjain

उज्जैन में बैरवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव

Ujjain News: सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज उज्जैन (Ujjain) दौरे पर थे. यहां सीएम बैरवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. संत बालीनाथ जयंती के अवसर पर बैरवा समाज बैरवा दिवस मनाता है. सीएम ने उज्जैन के तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां आयोजित एक सभा में कहा कि भारत में बैरवा समाज की अहम भूमिका है.

बैरवा समाज की देश और प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए सनातन धर्म की विशेषता बताई. सभी बहनों को सीएम मकर संक्रांति पर चूड़ा भी भेजेंगे.

ये भी पढ़ें: Ujjain के महिदपुर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 3 मजदूरों की मौत, 17 घायल

‘कई लोगों के एक ही देवता हैं, फिर भी इतराते हैं’

सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि कई लोगों के एक ही देवता है. उसी में वो इतराते और नाटक करते रहते हैं. हमारे यहां 33 करोड़ देवी-देवता हैं. जिसको चाहो उसको मानो. खम्भा फोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म में आ सकते हैं.

विक्रम उत्सव के लिए समीक्षा बैठक की

बैरवा समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम ‘विक्रम उत्सव’ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. अगले साल विक्रम उत्सव मार्च के महीने में आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सीएम ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए इस मेले का भव्य आयोजन होगा. इस बैठक में सीएम के अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज और अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे.

Exit mobile version