Vistaar NEWS

MP News: CM मोहन यादव का सेंधवा दौरा, 2,580 करोड़ रुपये के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

CM inaugurated and performed Bhoomi Pujan of 32 works worth Rs 2,580 crore in Sendhwa

CM ने सेंधवा में 2,580 करोड़ रुपये के 32 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज बड़वानी (Barwani) जिले के सेंधवा (Sendhwa) के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने 2,580.83 करोड़ रुपये की लागत के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 58.46 करोड़ रुपये की 19 कार्यों का लोकार्पण किया. इनमें सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना और निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना शामिल हैं. इसके अलावा जल प्रदाय योजनाएं, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं.

15 करोड़ रुपये सेंधवा शहर के विकास कार्यों के लिए

सेंधवा में विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपये की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी का पानी लिफ्ट कर पानसेमल विधानसभा को दिया जाएगा. वहीं निवाली में नए बिजली उपकेंद्र बनाने की घोषणा की गई. इसके साथ ही सेंधवा विधानसभा में अड़नदी रूलीबड़ से हाथी-गुड़िया, चिलारिया से पलासपानी खुरमाबाद से नावनी तक डामरीकृत रोड, वरला रोड ब्रिज के पास सर्विस रोड बनाने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: नाबालिग ने iPhone के लिए पड़ोसी के घर की चोरी, जेवर बेचकर खरीदे दो फोन, एक प्रेमिका को किया गिफ्ट

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का नाम पूर्व सांसद रामचंद्र विट्ठल बड़े के नाम पर होगी. वहीं निवाली उद्वहन सिंचाई परियोजना क्रांति सूर्य टंट्या मामा भील के नाम पर होगी. इस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोग शामिल हुए.

सीएम ने दी शुभकामनाएं

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर सीएम ने पोस्ट किया कि आज सेंधवा, जिला बड़वानी में 1402.74 करोड़ रुपये की लागत की सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना व 1088.24 करोड़ रुपये की लागत की निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. साथ ही इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ भेंटकर शुभकामनाएं दीं.

हमारे किसान भाई-बहनों की खुशहाली से ही समृद्ध मध्यप्रदेश का मार्ग प्रशस्त होगा. जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपने निर्णयों के द्वारा किसानों के खेतों तक भरपूर मात्रा में पानी पहुँचाने के लिए संकल्पित है.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी एवं लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.

Exit mobile version