Holi 2025 Celebration: मध्य प्रदेश में धूमधाम के साथ होली मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फूलों की होली खेली और ‘होली रे रसिया’ गाना भी गाया. वहीं इंदौर में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने भी होली के जश्न में शामिल हुए. वहीं भोपाल में होली का भव्य जुलूस निकाला गया. होली और रजमान के जुमे के दोनों एक ही दिन पर होने के बावजूद प्रदेश भर में सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया गया.
नमाज भी और गुलाल भी!
इंदौर में गंगा-जमुना तहजीब देखने को मिली. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के जुमे पर नमाज अदा करने के बाद होली के जश्न में भी शरीक हुए. मसलमानों ने कलाई कुई मस्जिद के पास एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
ये भी पढ़ें: जब अवध में मुहर्रम के दिन नवाब ने खेली होली; तब वाजिद अली शाह के समय दिखी थी गंगा-जमुनी तहजीब
देश में सबसे पहले महाकाल ने होली खेली
देश में सबसे पहले उज्जैन में महाकाल ने होली खेली. सुबह 4 बजे भस्म आरती से पहले पुजारी-पुरोहितों ने बाबा महाकाल को गुलाल लगयाा. उज्जैन में साधु-संत भी होली के रंग में रंगे नजर आए. उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव निरंजनी अखाड़े पहुंचे. यहां उन्होंने साधु-संतों के साथ होली खेली.
पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को गुलाल लगाकर बधाई दी
मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी होली खेली. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा आज CM हाउस पहुंचे. यहं उन्होंने मुख्यमंत्री को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान CM डॉ मोहन यादव ने होली का गाना भी गाया.
भोपाल में निकाला गया भव्य जुलूस
राजधानी भोपाल में होली पर भव्य जुलूस निकाला गया. टैंकरों से रंग खेलने वाली टोलियों पर रंगों की बौछारें छोड़ी गई. इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों पर नाचते-गाते दिखाई दिए.