Vistaar NEWS

‘दावोस इकोनॉमिक फोरम में सबसे बड़ी एंट्री भारत के दल की थी’, स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद CM मोहन यादव बोले- MP की धमक दिखी

Chief Minister Dr. Mohan Yadav (File Photo)

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दावोस 2026 के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होकर वापस लौट चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अपने अनुभवों को लेकर पहली बार बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बीती रात ही दिल्ली लौटा हूं और फिर जबलपुर आया हूं. उन्होंने कहा कि इस फोरम में मध्य प्रदेश की धमक देखने को मिली.

‘सबसे बड़े व्यापारी फोरम में MP की धमक’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘यह दुनिका का सबसे बड़ा व्यापारी फोरम है. इस फोरम की सबसे बड़ी एंट्री भारत के दल की थी. जहां मध्य प्रदेश की धमक ज्यादा देखने को मिली. हम सबके साथ व्यापारी जुड़ना चाहते हैं. भारत और मध्यप्रदेश में हर सेक्टर से लोग जुड़ना चाह रहे हैं.’

‘MP में तेज गति से ऊर्जा बन रही है’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा, ‘नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में मध्यप्रदेश उत्कृष्ट काम कर रहा है. हमारे यहां तेज गति से ऊर्जा बन रही है. आर्थिक ताकत होना जरूरी है. आम व्यापारियों की सहभागिता बढ़ानी है. भारत की विकास दर में मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है. सबसे कम बेरोजगारी के मामले में हम तीसरे नंबर पर हैं.हमारी प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ रही है. हमारी बहनें भी उद्योग लगाएंगी तो 2 प्रतिशत की राहत दे जाएंगी. अगर परख कामों के लिए इंडस्ट्री लगाते हो तो प्रति लेबर 5 हजार तक सरकार देगी. जबकि 30 प्रतिशत की सब्सिडी होटल और हॉस्पिटल खोलने पर दी जा रही है.

’45 मिनिट में 35 सौ रुपये में हेलीकॉप्टर की सैर’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम 45 मिनिट में 35 सौ रुपये में हेलीकॉप्टर की सैर करवा रहे हैं. पर्यटकों को बुलाने के लिए सरकार हर स्तर पर तैयार है.

ये भी पढे़ं: Ujjain Violence: उज्जैन के तराना में बढ़ा तनाव, जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों में झड़प, CCTV फुटेज में नजर आए उपद्रवी

Exit mobile version