MP News: मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 54 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को शनिवार को सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक पर 327 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की है. इसके साथ ही खेलों में अच्छा पर्दर्शन करने वाले दिव्यांगों को पुरस्कार भी दिया है.
‘सरकार दिव्यांगों के साथ खड़ी है’
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संध्या छाया ओल्ड एज होम का शुभारंभ किया. 25 करोड़ की लागत से संध्या छाया ओल्ड एज होम तैयार किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘बुजुर्गों को परिवार को वातावरण मिल रहा है. मैं सेवा भारती को बहुत बधाई देता हूं. ये ओल्ड एज होम 5 एकड़ में फैला हुआ है. निजी क्षेत्र में वृद्धा आश्रम बनाने पर सरकार मदद करती है. सरकार दिव्यांगों के साथ खड़ी है.’
‘दावोस में हर उद्योगपति मध्य प्रदेश से जुड़ना चाहता है’
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को लेकर भी अपने अनुभवों को साझा किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भारत में तीन तेजी से विकास करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है. सबसे बड़ा प्रतिनिधि मंडल दावोस गया था. दावोस में हर उद्योगपति मध्य प्रदेश से जुड़ना चाहता है. सोलर ऊर्जा को लेकर एमपी में तेजी से काम हुआ है. दावोस में एमपी की सस्ती बिजली की खूब तारीफ हुई है. मध्य प्रदेश में प्राकृतिक रूप से फसल का उत्पादन होता है.’
‘दावोस फोरम में MP की धमक’
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दावोस फोरम के बारे में कहा था, ‘यह दुनिका का सबसे बड़ा व्यापारी फोरम है. इस फोरम की सबसे बड़ी एंट्री भारत के दल की थी. जहां मध्य प्रदेश की धमक ज्यादा देखने को मिली. हम सबके साथ व्यापारी जुड़ना चाहते हैं. भारत और मध्यप्रदेश में हर सेक्टर से लोग जुड़ना चाह रहे हैं.’
