Vistaar NEWS

इंदौर बिल्डिंग हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

Chief Minister Dr. Mohan Yadav (File Photo)

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)

MP News: इंदौर में बिल्डिंग हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ऐलान किया है. इंदौर में सोमवार रात 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग घायल हो गए थे. हादसे में मलबे में कई लोग दब गए थे, गनीमत रही कि वक्त रहते उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया.

CM मोहन यादव ने गहरा दुख जताया

इंदौर बिल्डिंग हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, ‘इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में एक क्षतिग्रस्त भवन के गिरने से हुए हादसे में जान गवाने वाले दो व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं.’

ये भी पढ़ें: Bhopal: ‘ये सिर्फ डराने की कोशिश है’, गरबा के लिए भोपाल कलेक्टर की गाइडलाइन पर भड़की कांग्रेस

‘ड्रेनेज लाइन की वजह से हुआ हादसा’

जवाहर मार्ग के नॉर्थ तोड़ा की गली यह तीसरा मकान था, जो सोमवार रात साढ़े 9 बजे भरभरा कर गिर गया. इस मकान में 4 भाइयों के परिवार रहते थे और इसमें कुछ दुकानें भी बनी हुई थीं. हादसे के बाद स्थानीय लोग भी राहत और बचाव काम में जुटे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीनों पहले ही यहां ड्रेनेज लाइन डाली गई थी. जिसका काम सही से ना हो पाने के कारण ये हादसा हुआ. हालांकि गनीमत रही कि हादसे के वक्त ज्यादा लोग बिल्डिंग में मौजूद नहीं थे.

Exit mobile version