Vistaar NEWS

MP News: अमृतकाल में जनजातीय समुदाय को मिली बड़ी सौगात, कई योजनाओं का मिल रहा है लाभ- VD Sharma

MP News

मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा

MP News: जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मान और उनकी स्मृति के लिए 15 नवंबर 2021 से देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है. बता दें कि जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय और सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था.

जनजातियों के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(BJP) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने एक रिपोर्ट के हवाले बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में आदिवासी बच्चों की सहभागिता बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में पहले 90 एकलव्य विद्यालय खुले थे. वहीं वर्ष 2014 से 2024 तक मोदी सरकार ने 500 से अधिक एकलव्य विद्यालयों की स्वीकृती दी है. जल जीवन मिशन के तहत आदिवासी क्षेत्रों के करीब 1.35 करोड़ घरों में पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति हो रही है. स्वच्छता मिशन में जनजातीय वर्ग के 1.48 करोड़ घरों में शौचालय भी बने है.

‘जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित पीएम’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2047 तक भारत विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनने के संकल्प की राह पर अग्रसर है. मध्य प्रदेश के 14 जनजातीय बाहुल्य जिलों में जहां बैगा, भारिया और सहरिया जैसे विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवासरत हैं, वहां आहार अनुदान योजना के अंतर्गत लगभग 29 करोड़ 11 लाख रुपए का लाभ दिया गया है.

यह भी पढ़ें: MP: झाबुआ में पीएम मोदी का रोड शो, सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद, देखें Video

‘झाबुआ आगमन पर पीएम मोदी का स्वागत’

सीएम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के झाबुआ आगमन पर मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं. विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनजातीय युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना जैसे कई योजनाएं लागू किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के विकास पर जोर देते हुए कहा कि अमृतकाल में अमृतपथ पर आगे बढ़ते हुए हम सभी विकसित मध्य प्रदेश का संकल्प ले.

Exit mobile version