Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने आपदा प्रभावित किसानों को 265 करोड़ की राशि आवंटित की, लाड़ली बहनों को जारी किए गैस सब्सिडी के 45 करोड़

Chief Minister Dr. Mohan Yadav.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज हजारों किसानों और लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री रविवार को उज्जैन के तराना पहुंचे. यहां से उन्होंने प्रदेश के प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों को 2 अरब 65 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति राशि जारी की. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना की हितग्राही 29 लाख पंजीकृत लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के 45 करोड़ रुपये जारी किए.

सोयाबीन फसल के नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति राशि

रविवार को उज्जैन के तराना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हजारों किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और पंजीकृत लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि जारी की. किसोनों को 265 करोड़ से ज्यादा और लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के 45 करोड़ रुपये की राशि जारी की. किसानों को ये क्षतिपूर्ति राशि सोयाबीन की फसल पर हुए नुकसान के लिए दी गई है.

इन क्षेत्रों के किसानों को इतनी राहत राशि मिली

इस तरह कुल राशि दो अरब 65 करोड़ से अधिक होगी, जो किसानों के खातों में सीधे जमा की गई है.

लाड़ली बहनों को भी मिला लाभ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को भी बड़ी राहत दी. इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना की पंजीकृत 29 लाख लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की अंतर राशि लगभग 45 करोड़ रुपए वितरित की. इससे प्रदेश की लाखों महिलाओं को घरेलू गैस के खर्च में राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया

मुख्यमंत्री तराना में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिले में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया. इनमें सड़क, जलापूर्ति और कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. सीएम ने कहा है कि किसानों और महिलाओं का सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. हर वर्ग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: शर्मनाक… स्टेशन पर समोसे के लिए वेंडर की दादागिरी! नहीं हुआ ऑनलाइन पेमेंट तो पकड़ा कॉलर, उतरवा ली घड़ी

Exit mobile version