Vistaar NEWS

एमपी में बदलेगा एक और शहर का नाम, गंजबसौदा होगा वासुदेव नगर, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

CM Mohan Yadav announced that Ganjbasoda will be renamed Vasudev Nagar.

सीएम मोहन यादव का ऐलान, गंजबसौदा का नाम वासुदेव नगर होगा

MP News: सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए गंजबसौदा का नाम बदलकर वासुदेव नगर करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री रविवार (23 नवंबर) को विदिशा जिले के गंजबसौदा के दौरे पर थे. यहां सीएम ने 182 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार को गंजबसौदा का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

‘विरासत से विकास के पथ पर अग्रसर’

गंजबसौदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि विदिशा राष्ट्रवादी विचारधारा का केंद्र रहा है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की कर्म भूमि रही है. वर्तमान में यह क्षेत्र कृषि, उद्योग और व्यापार एवं व्यवसाय में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. गंजबासौदा विरासत से विकास के पथ पर अग्रसर है.

69 स्थानों का नाम बदला गया

मोहन सरकार में अब तक 69 स्थानों का नाम बदला जा चुका है. इससे पहले भोपाल स्थित इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर, होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम और नसरुल्लागंज का नाम भैरुंदा हो चुका है. उज्जैन के मौलाना, जहांगीरपुर और गजनी खेड़ी का नाम बदला गया. इसके साथ ही शाजापुर जिले के 11 और देवास के 54 गांवों के नाम भी बदले गए हैं.

ये भी पढ़ें: एमपी के 32 शहरों में बनेंगे मॉडर्न फायर स्टेशन, 120 करोड़ का प्रस्ताव, केमिकल की आग बुझाने की क्षमता वाले वाहन भी होंगे

‘गंजबसौदा को पुराना नाम मिले’

करीब चार महीने पहले रामानंदाचार्य संप्रदाय के जगद्गुरु डॉ. राम कमलाचार्य वेदांती जी महाराज ने कहा था कि गंजबसौदा की पुरानी पहचान वासुदेव नगर के रूप नें थी. अब समय आ गया है कि नगर को फिर से वही नाम मिले. मध्य प्रदेश के कई शहरों के नाम बदले गए हैं, ऐसे में गंजबासौदा का नाम भी बदल दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने मुहिम चलाकर शासन-प्रशासन से नाम बदलने का आग्रह किया था.

Exit mobile version