MP News: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को वोट बैंक समझा, आदिवासी अंचल को लूटा.
‘अंग्रेज चले गए कांग्रेस छोड़ गए’
आलीराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद आदिवासी नेतृत्व पर पहले अंग्रेजों ने दमन किया. अंग्रेज चले गए, कांग्रेस छोड़ गए. कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को वोट बैंक समझा, आदिवासी अंचल को लूटा. हम आदिवासी नायकों का जन्मदिन मनाते हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है. आदिवासी, गरीब, महिला, युवा और किसानों को जोड़कर पीएम मोदी ने सरकार बनाई.
झाबुआ में पक्के मकान देख गर्व का अनुभव होता है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार में ही सम्भव है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 15, 2025
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर आलीराजपुर में 'राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह' में जनजातीय नायक बिरसा मुंडा जी और अमर शहीद छितु… pic.twitter.com/hMinlkCnUU
उन्होंने आगे कहा कि बिहार को कितना बदनाम किया. कल (14 नवंबर) बिहार में धूमधाम से कांग्रेस की झाड़ू लगी. विकास क्या होता है ये बिहार ने बता दिया. ये राजकुमार को घर भेजना पड़ेगा. कांग्रेस कहती है कि चुनाव तक बहनों को पैसे देंगे लेकिन हम हर महीने बहनों को पैसे दे रहे हैं. कांग्रेसी देख लें, हमारी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. कांग्रेसी रोते रहेंगे, हम देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में फिर आएंगे चीते, बोत्सवाना से कूनो लाए जाएंगे, फिर कहां भेजे जाएंगे होगा फैसला
244 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
सीएम मोहन यादव ने आलीराजपुर में कुल 244.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें 194.78 करोड़ रुपये के 104 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 49.73 करोड़ रुपये की लागत के 51 नए कार्यों का भूमि पूजन शामिल है. ग्राम बड़ागुड़ा के 33/11 केवी विद्युत केंद्र का लोकार्पण किया. इसके साथ ही कट्ठीवाड़ा में 10 बिस्तरों वाले आयुष विद्यालय का भूमिपूजन भी किया.
