Vistaar NEWS

Ujjain: उज्जैन में राहगिरी आनंद उत्सव और राहगिरी उन्नत किसान में पहुंचे सीएम मोहन यादव, लोगाें को दिया स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता का संदेश

The Chief Minister participated in the Rahgiri festival in Ujjain

उज्जैन में राहगिरी उत्सव में शामिल हुए सीएम मोहन यादव

Ujjain News: उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राहगिरी आनंद उत्सव में जैसे ही पहुंचे, मध्य प्रदेश पुलिस बैंड द्वारा उनका स्वागत वंदन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैलगाड़ी में सवार नजर आए, जो अपने आप में एक अलग और आकर्षक दृश्य रहा.

स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक हुए लोग

राहगिरी उन्नत किसान महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हजारों लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर अलग-अलग अंदाज में सुबह-सुबह व्यायाम, खेलकूद, गीत-संगीत और नृत्य किया. आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग शरीर को स्वस्थ, मस्त और तंदुरुस्त रखने के संदेश के साथ सक्रिय रूप से भाग लेते हुए दिखाई दिए. इस दौरान मध्य प्रदेश पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने प्रस्तुति देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सलामी दी. सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन की शाबाशी भी दी.

राहगिरी कार्यक्रम में पुष्‍पवर्षा कर सीएम का किया स्‍वागत

राहगिरी कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों मंचों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुष्पवर्षा कर जगह-जगह स्वागत वंदन किया गया. मुख्यमंत्री ने कई मंचों से अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. वहीं हाथों में माइक लेकर उन्होंने भजन भी गुनगुनाया और “गोविंद बोलो गोपाल बोलो” के साथ विस्तार न्यूज पर आनंद अनुभूति के साथ सुबह-सुबह स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी साझा किया.

सीएम ने की विस्‍तार न्‍यूज से खास बातचीत

विस्तार से खास बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुबह की ताजगी में स्वास्थ्य को स्वस्थ और मस्त रखने के लिए हर प्रकार की शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान बना रहे. उन्होंने कहा कि गीत-संगीत और नियमित व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है और मन भी प्रसन्न रहता है.

ये भी पढे़ं- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 54 लाख हितग्राहियों को लाभ, CM मोहन यादव ने 327 करोड़ की राशि ट्रांसफर की

Exit mobile version