Vistaar NEWS

पचमढ़ी एंथम लॉन्च-किसानों के लिए बड़ा फैसला, CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

pachmarhi_cabinet_meet

पचमढ़ी में CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के एक मात्र ‘हिल स्टेशन’ पचमढ़ी में CM मोहन यादव की अध्यक्षता में 3 जून को डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक हुई. इस कैबिनेट मीटिंग में पचमढ़ी को कई सौगात मिली. इस मीटिंग में पचढ़मी एंथम लॉन्च किया गया. साथ ही पचमढ़ी वन्यजीव अभ्यारण का नाम अब से ‘राजा भभूत सिंह अभ्यारण’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इस दौरान किसानों की सुविधा को लेकर भी अहम फैसला लिया गया. इसके अलावा भी कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक खत्म

पचमढ़ी में CM मोहन यादव की अध्यक्षता पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए सभी अहम फैसलों की जानकारी दी.

पचमढ़ी एंथम लॉन्च

पचमढ़ी में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान पचमढ़ी एंथम की भी लॉन्चिंग की गई. पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी पर्यटन स्थल का एंथम बनाया गया है. इस एंथम को लिखने और कंपोज करने वाले कलाकार पचमढ़ी के ही हैं. छोटे-छोटे कलाकारों ने इस एंथम सॉन्ग को गया है. पचमढ़ी एंथम बनाने का मुख्य मकसद संगीत के जरिए पचमढ़ी की खूबसूरती को देश और दुनिया तक पहुंचना है.

जून में जनजातीय सम्मेलन का आयोजन

जून के महीने में मध्य प्रदेश सरकार अलग-अलग जगहों पर जनजातीय सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा.

बदला जाएगा पचमढ़ी वन्यजीव अभ्यारणय का नाम

कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि पचमढ़ी वन्यजीव अभ्यारणय का नाम अब राजा भभूत सिंह के नाम पर राजा भभूत सिंह अभ्यारण होगा.

ये भी पढ़ें- उज्जैन में होगी राज्य की पहली स्प्रिचुअल वेलनेस समिट, तैयार किया जाएगा मेडिटेशन और मेंटल वेलनेस हब

कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

ये भी पढ़ें- MP में पहले से है ‘डेस्टिनेशन कैबिनेट मीट’ का ट्रेंड! जानें CM मोहन यादव से पहले शिवराज और कमलनाथ ने कब और कहां की थी बैठकें

Exit mobile version