Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव ने किया ‘हर घर स्वदेशी’ का आह्वान, छोटी दुकानों से सामान खरीदने की अपील की

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: भोपाल जिले के बैरासिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम माेहन यादव ने कहा कि भारत की विविधता भरी संस्कृति में हर क्षेत्र की अपनी अनोखी पहचान और उल्लेखनीय घटनाएं रही हैं. हमारे देशवासियों ने अलग-अलग अवसरों पर ऐसी अद्वितीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन पर हम गर्व करते हैं. उन्‍होंने कहा कि आज ही के दिन हमें दो महान विभूति शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का स्मरण करने का अवसर मिलता है.

सीएम ने कहा कि आजादी से पहले शहीद भगत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के युवाओं का मान बढ़ाया. शहीद भगत सिंह की बहादुरी और बलिदान ने पूरे राष्ट्र को आजादी की ललक से आंदोलित किया और भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई की गूंज पूरी दुनिया तक पहुंचाई. उन्‍होंने कहा कि वहीं, स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर की सुरीली आवाज़ पीढ़ियों से सबके दिलों को छूती रही है. उनके गीत सुनकर ऐसा आभास होता है मानो मां सरस्वती स्वयं कंठ से गा रही हों.

स्‍वदेशी वस्‍तुओं को मिले बढ़ावा – CM

मुख्यमंत्री ने दीपावली के पर्व को देखते हुए जनता से अपील की है कि वे छोटी-छोटी दुकानों से सामान खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें. उन्होंने स्व-सहायता समूह की बहनों को भी संकल्प दिलाया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों का योगदान स्‍वदेशी अभियान में रहा है जिसकी हम सरहाना करते हैं. सीएम ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के नारे के साथ यदि स्वदेशी वस्तुओं को खरीदे तो इससे छोटे व्यापारियों और कारीगरों को रोज़गार मिलता है और उनकी मदद होती है. उन्‍होंने कहा कि हम सभी स्‍वदेशी अपनाकर देश और मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे लेकर जाए.

सोयाबीन पर मिलेगी भावांतर राशि – CM

मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है. किसानों की मांग पर सरकार सोयाबीन के लिए भावांतर भुगतान करेगी. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मंडियों में सोयाबीन बेचते समय भावांतर राशि का पंजीयन अवश्य कराएं.

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्धारा सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,328 रुपए तय किया गया है और यदि मंडी में किसानों को इससे कम दाम मिलता है, तो उसका अंतर राज्य सरकार किसानों को सीधे किसानों को भुगतान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जैसे गेहूं पर बोनस दिया गया था, उसी प्रकार अब सोयाबीन पर भी किसानों को भावांतर राशि का लाभ मिलेगा.

ये भी पढे़ं- MP News: CM मोहन यादव ने फ्री में बांटे हेलमेट, कहा- जिम्मेदार नागरिक बनें, यही आपकी सुरक्षा करेगा

सांस्‍कृतिक धरोहर हमारी पहचान है

सीएम माेहन यादव ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर की बात करें तो उड़ीसा का जगन्नाथ मंदिर, चार धामों में से एक महत्वपूर्ण धाम है. जगन्नाथ के जयकारे से पूरा देश गूंजता है. वहीं कोणार्क का सूर्य मंदिर अद्भुत स्थापत्य कला और आस्था का प्रतीक है. यह भी वही भूमि है जहां से भारत में सबसे पहले सूर्योदय होता है. उन्‍होंने कहा कि इतिहास में झांकें तो भोपाल राजधानी की शुरुआत भी गोंडवाना साम्राज्य के गौरवशाली किले जगदीशपुर से हुई थी. यह स्थान भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत करता है.

Exit mobile version