Vistaar NEWS

Holi 2025: उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ मनाई होली, बोले- पुलिस की ड्यूटी काफी संघर्ष भरा काम है

CM Mohan Yadav celebrated Holi with policemen in Ujjain

उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ मनाई होली

Holi 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर थे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के साथ होली मनाई. यहां सीएम होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने पहले पुलिस जवानों पर पुष्प वर्षा की. उसके बाद वाटर कैनन में बैठकर पानी की बौछार की. इस दौरान पुलिस जवान डीजे की धुन पर परिवार सहित नाचते-गाते नजर आए.

‘पुलिस की ड्यूटी संघर्ष भरा काम’

पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस के कार्य को सैल्यूट करता हूं. पुलिस की ड्यूटी काफी संघर्ष भरी है. अपनों से दूर रहकर त्योहार मनाना और दूसरों को त्योहार मनाते देख अपनी भावनाएं पर कंट्रोल करना काफी मुश्किल भरा कार्य है. उज्जैन जैसी जगह में यह कार्य और बड़ी चुनौती बन जाता है.

उन्होंने कहा कि होली और रमजान एक साथ होना. हिंदू के साथ में मुस्लिम भाई-बहन भी त्योहार अच्छे से मना सके इस बात का प्रबंध करना और ऐसे में मुख्यमंत्री आ जाए तो ऐसा लगता है जिसे कोई आफत आ गई. मैं भी क्या करूं यहीं का निवासी हूं तुमको और हमको एक साथ निपटना है.

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार में मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

निरीक्षक के निधन पर जताया दुख

इंदौर में निरीक्षक संजय पाठक के निधन पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने पुलिस बैंड को लेकर कहा कि यह मनोरंजन नहीं बल्कि गौरव और गर्व देने वाला है. हमने पूरे प्रदेश में पुलिस बैंड खड़ा किया है. हमने 10-15 सालों से बंद सब इंस्पेक्टर की पुलिस भर्ती निकाली. जवानों की भर्ती की और भी आगे कर रहे हैं.

पूरे प्रदेश में जल्द पुलिस जवानों के लिए निजी मकान की व्यवस्था करेंगे, सबके निजी मकान हो ऐसा प्रबंध किया जाएगा.

Exit mobile version