Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने विक्रांत को वीडियो कॉल पर दी ‘The Sabarmati Report’ के लिए बधाई, आज मंत्रियों के साथ देखेंगे फिल्म

the sabarmati report

CM मोहन यादव ने विक्रांत मेसी से की बात

The Sabarmati Report: सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है. ये फिल्म सुर्खियों में है और एक्टर विक्रांत मैसी की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है. PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने एक्टर विक्रांत को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही CM मोहन ने बताया कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

CM मोहन ने विक्रांत को वीडियो कॉल पर दी बधाई

CM मोहन यादव ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने विक्रांत को मूवी में उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है. आज वह अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ यह फिल्म देखने जा रहे हैं.

MP आने का दिया आमंत्रण

साथ ही CM मोहन यादव ने एक्टर विक्रांत मैसी से बात के दौरान कहा- ‘मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं हैं. आप मध्य प्रदेश आएं और फिल्में बनाएं.’ मध्य प्रदेश आने के न्यौते और प्रदेश में मूवी को टैक्स फ्री करने के लिए विक्रांत ने CM मोहन यादव का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- सीएम के विदेश दौरे से पहले आज शाम होगी कैबिनेट मीटिंग, औद्योगिक नीति समेत कई प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

मंत्रियों के साथ मूवी देखने जाएंगे CM मोहन

CM मोहन यादव बुधवार को गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के साथ देखने जाएंगे. होटल अशोक के ओपन थियेटर में इसके लिए एक स्पेशल शो रखा गया है. जानकारी के मुताबिक अभिनेता मैसी भी CM मोहन यादव के साथ फिल्म देखेंगे.

MP में टैक्स फ्री है फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. CM मोहन यादव ने खुद इसका ऐलान करते हुए कहा था- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ काफी अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जा रहा हूं. उन्होंने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म को देखने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर की हवा हुई जहरीली; कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा, अधूरे निर्माण बन रहे वजह

PM मोदी कर चुके हैं तारीफ

15 नवंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं. साल 2002 में गुजरात के गोधरा में में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाई गई थी. 27 फरवरी, 2002 को हुई यह घटना एक दंगे में तब्दील हो गई थी. इस घटना पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है. मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी इस मूवी को टैक्स फ्री किया गया है.

Exit mobile version