CM Mohan Yadav Davos Visit: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विदेश दौरे में बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री का फिलहाल 2 दिन के लिए द्वारा टल गया है. अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़ी इकोनामिक फोरम की बैठक में शामिल होने के लिए 20 जनवरी को रवाना होंगे. मुख्यमंत्री विशेष प्लेन से दिल्ली जाएंगे और दिल्ली के बाद फिर दवोस लिए रवाना हो जाएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री अपने साथ अनुभवी अधिकारियों को विदेश लेकर जा रहे हैं.
24 अधिकारियों की टीम दावोस जाएगी
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के 24 अधिकारियों की टीम भी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दबोस में शामिल होने के लिए जाएगी. विदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के शपथ समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ प्रदेश के 24 अधिकारियों की टीम भी दावोस जाएगी.
- मुख्यमंत्री के साथ नीरज मंडलोई, मनु श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह, मनीष सिंह इलैया राजा टी, चंद्रमौली शुक्ला, दीपक सक्सेना जाएंगे. दवोस में विभिन्न सेक्टर की वैश्विक को और अध्यक्ष के साथ बैठक प्रमुख सेक्टर की राउंड टेबल बैठक में भी शामिल होंगे. वार्ड इकोनामिक फोरम के साथ मध्य प्रदेश सेंटर फॉर इंडस्ट्रियल रिलेशन स्थापित करने के लिए एमओयू भी किया जाएगा.
सीएम उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक
- सीएम यादव कॉर्पोरेट सत्र में होंगे शामिल साथ ही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सत्र में शामिल रहेंगे. नवीन और नवकरणीय ऊर्जा पर प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा. 10 विभागों के अलग-अलग उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी जरूरी माना जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री इससे पहले भी कई बार विदेश दौरे पर जा चुके हैं.
- विदेश से निवेश लाने की मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कोशिश भी नजर आ रही है. ग्लोबल स्तर पर मध्य प्रदेश की पहचान बनाने और वहां से निवेश लाने की यह कोशिश मुख्यमंत्री के लिए काफी अहम रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर बीजेपी ने साधा निशाना, सुमित मिश्रा बोले- कांग्रेस मौत पर राजनीति कर रही है
मध्य प्रदेश के दूसरे सीएम जो दावोस जाएंगे
- मध्य प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे, जो विदेश में मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए जाने वाले हैं. इससे पहले 15 महीने तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ भी दावोस गए थे. मध्य प्रदेश से सिर्फ कमलनाथ और मोहन यादव ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो प्रदेश का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड स्तर पर करने वाले होंगे. हालांकि विदेश से निवेश लेने की कोशिश शिवराज सरकार में भी हुई लेकिन अब असर ज्यादा है.
- मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव ने राज्यों के साथ-साथ जिलों में भी इन्वेस्टर सबमिट की है जिसका असर अब धीरे-धीरे नजर आ रहा है. दावा है कि उद्योग हब मध्य प्रदेश को बनाया जा रहा है.
