Vistaar NEWS

VIDEO: वापस लौटी कतर में फंसी उज्जैन की मनीषा भटनागर, CM मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर बात कर जाना हाल

manisha_cm_mohan

CM मोहन यादव ने कतर से लौटी मनीषा भटनागर से फोन पर की बातचीत

VIDEO: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन की मनीषा भटनागर कतर में फंस गई थीं. अब उनकी सकुशल वापसी हो गई है. मनीषा के पति रजन भटनागर ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए CM डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई थी. अब मनीषा की वापसी के बाद CM मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर मनीषा से बात की और हाल जाना.

CM मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर की बात

उज्जैन की मनीषा भटनागर के सकुशल वापस लौटने के बाद CM मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर उनसे बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मनीषा से उनका हाल चाल जाना और बातचीत की.

पति ने लगाई थी मदद की गुहार

मनीषा के पति रजत भटनागर ने अपनी पत्नी की सकुशल वापसी के लिए CM मोहन यादव से गुहार लगाई थी. मनीषा बीते तीन सालों से कतर एयरलाइंस में काम कर रही हैं. उनके भारत वापस नहीं लौट पाने के कारण परिजन बेहद चिंतित थे.

परिजनों की चिंता को देखते हुए रजत ने अपनी पत्नी की सुरक्षित वापसी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को मेल भेजकर गुहार लगाई थी. रजत के इस प्रयास में उनके मित्र कार्तिकेय मिश्रा ने भी सहयोग किया और उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से संपर्क कर मनीषा की स्थिति साझा की.

ये भी पढ़ें- MP में 27% OBC रिजर्वेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री ने लिया तत्काल संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस विषय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की और मनीषा सहित अन्य फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने के लिए अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने इस प्रयास की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी.

Exit mobile version