MP News: मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon) एक्टिव है. पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने राज्य में मानसून की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आम नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
‘आपदा राहत दल रहे अलर्ट’
सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है. नागरिकों से डूब क्षेत्रों में ना जाने की अपील की है. वहीं संबंधित विभाग और अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी नागरिकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. रपटे, पुल-पुलिया और डूब क्षेत्रों पर विशेष निगरानी की जानी चाहिए.
प्रिय प्रदेशवासियों,
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 22, 2025
मानसून आ चुका है। इस दौरान किसी भी आपदा या विपरीत परिस्थिति के निवारण के लिए सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने एवं त्वरित राहत कार्यों के संचालन हेतु निर्देश दे दिए हैं।
सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है। pic.twitter.com/mmucxTxC8U
इसके साथ ही सीएम ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिजनों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में मानसून को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. जलभराव और बाढ़ संभावित क्षेत्रों की निगरानी बढ़ेगी. सीएम ने बारिश के शुभ आगमन पर प्रदेशवासियों को बधाई भी दी है.
मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट
राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. सभी जिलों में बारिश का दौर जारी ग्वालियर संभाग के गुना में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. जहां कोहन नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली बहने से 4 युवकों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
