Vistaar NEWS

“सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान”, तिरंगा यात्रा में सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान

KOLAR TIRANGA YATRA

कोलार तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: राजधानी भोपाल में स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कोलार के मुखर्जी नगर से संत नगर तक 35 किमी लंंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में बड़ी संख्या में भोपाल वासी शामिल हुए. इस यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया हैं.

“सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान”

सीएम मोहन यादव आज भोपाल में आयोजित तिरंगा यात्रा के शामिल हुए. इस यात्रा में सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष हेमंत खंडेलवाल और हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान CM ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने पाकिस्‍तान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा “सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा हिंदुस्तान”. CM मोहन यादव ने आगे कहा, ‘कल 15 अगस्त को आजादी के पर्व को मनाने के लिए सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पराक्रम और पुरुषार्थ दिखाया है, उसको सलाम है. प्रधानमंत्री की सरकार और सेना का अलग गौरवशाली इतिहास बना है. देश भर में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आज की तिरंगा यात्रा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है.’

हेमंत खंडेलवाल और रामेश्वर शर्मा ने दी बधाई

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि आज की तिरंगा यात्रा एक विशाल तिरंगा यात्रा है. भोपाल वासियों के दिल में तिरंगा है. हर व्यक्ति राष्ट्र के लिए जीना चाहता है राष्ट्र के लिए मरना चाहता है.

तिरंगा यात्रा के दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पीएम के आह्वान पर आज यात्रा निकाली जा रही. लाखों की तादाद में लोग शामिल हुए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है आज नहीं तो कल PoK भी हिंदुस्तान में मिलाएंगे, लाहौर की छाती पर तिरंगा फहराएंगे. पाकिस्तान को खत्म करना है. लाहौर और कराची भी हिंदुस्तान में होंगे.

ये भी पढ़े: ‘रक्षाबंधन निकल गया लेकिन भाई-बहन को राखी बांधते नहीं देखा, टोपी पहने हुए जरूर देखा’, नरोत्तम मिश्रा ने राहुल-प्रियंका पर कसा तंज

यात्रा में 1 लाख लोग हुए शामिल

भोपाल में आयोजित तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को समर्पित की गई थी. यह यात्रा कोलार से शुरू होकर बैरागढ़ तक निकाली गई. विधायक रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि इस यात्रा में एक लाख लोग शामिल हुए. यात्रा के स्वागत के लिए सड़क पर जगह-जगह पर मंच और पंडाल बनाए गए थे. यात्रा पर फूलों की बारिश भी की गई.

Exit mobile version