MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मऊगंज (Mauganj) और शहडोल (Shahdol) के दौरे पर रहे. जहां सीएम ने शहडोल में बाणसागर डैम (Bansagar Dam) के बैकवाटर में सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन किया. वहीं जिले के ही ब्यौहारी में कई विकास कार्यों भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मऊगंज में कई विकास कार्यों की सौगात दी. प्रदेश के लाखों छात्रों के खाते में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की.
मध्य प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर ‘जनकल्याण पर्व’ मना रही है. पूरे प्रदेश भर में कई विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण किए जा रहे हैं.
ब्यौहारी को 320 करोड़ रुपये की सौगात
सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर लिखा कि आज ब्यौहारी, जिला शहडोल में ‘जनकल्याण पर्व’ अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर लगभग 320 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. अंत्योदय के संकल्प को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित मध्य प्रदेश के ध्येय प्राप्ति हेतु डबल इंजन की सरकार निरंतर कार्यरत है.
ब्यौहारी में विकास कार्यों की सौगात देने के बाद सीएम मऊगंज के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: कारोबारी दंपति की खुदकुशी के बाद सियासत तेज, सुसाइड नोट में ED और BJP पर लगाए आरोप
5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
मऊगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने कई सारी परियोजनाओं की सौगात दी. 5 हजार 125 करोड़ रुपये की सौगात दी. इसमें सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना और हनुमना में विद्युत सब-स्टेशन भी शामिल हैं. इसके साथ मऊगंज के सिविल अस्पताल को 200 बिस्तर का करने की भी आधारशिला रखी.
इसे साथ ही प्रदेश के 60 विद्यार्थियों के खाते में 332 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई.
सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि जनकल्याण पर्व’ के अंतर्गत आज जिला मऊगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अक्षयपात्र कार्यक्रम में बच्चों में सुपोषण का सन्देश दिया. इसके साथ ही विद्यार्थियों के खातों में 332 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की और 5175 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. जिसमें सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, तहसील हनुमना में निर्मित विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण एवं सिविल अस्पताल में 200 बिस्तरीय उन्नयन कार्य का लोकार्पण सम्मिलित है.
हमारी सरकार लोककल्याण के ध्येय को सर्वोपरि मानकर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है. अपनी सम्पूर्ण क्षमता के साथ जन-जन के जीवन को सहज एवं सुगम बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
इस अवसर पर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री लखन पटेल, लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्रा एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे.