Vistaar NEWS

बिहार चुनाव में चला CM मोहन यादव का जादू, RJD के MY फैक्टर में लगाई सेंध! जहां किया था प्रचार, अधिकतर सीटों पर NDA का कब्जा

CM Dr Mohan Yadav during a public meeting in Narkatia assembly constituency in Bihar.

बिहार में नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव.

CM Mohan Yadav In Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित हो चुके हैं. इसमें एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल की है. एनडीए 200 के पास निकल गई, जबकि महागठबंधन 35 पर सिमट गई. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी जमकर चुनाव प्रचार और रैलियां की थीं. महागठबंधन में आरजेडी का M-Y फैक्टर हमेशा से उसका हथियार रहा है. लेकिन डॉ मोहन यादव खुद यादव समाज से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्होंने जिन सीटों पर प्रचार किया, वहां चुनाव में अधिकतर पर एनडीए ने कब्जा कर लिया है.

‘मोदी-यादव’ के डबल इफेक्ट से बिहार में NDA की जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का असर दिखा. पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिहार में जमकर प्रचार किया. प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और सीएम डॉ मोहन यादव का मैदान पर असर दिखाई दिया. एक तरफ ‘मोदी जादू’, वहीं दूसरी ओर आरजेडी के M-Y फैक्टर में सीएम डॉ मोहन यादव के सेंध लगाने से एनडीए को उम्मीद से बेहतर नतीजे मिले.

यादव वोटर्स में नहीं दिखा तेजस्वी का जादू

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बिहार में चुनाव प्रचार करने से तेजस्वी का यादव वोटर्स पर असर कम दिखा. ‘मोदी-यादव’ के डबल इफेक्ट से यादव समाज ने विकास पर विश्वास दिखाया. प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सादगी ने यादव समाज को विकास के पथ का भरोसा दिया. सीएम मोहन यादव की बिहार में सक्रियता के कारण एनडीए को सामाजिक संतुलन बनाने में मदद मिली. जिसके कारण तेजस्वी का यादव कोर्ट नहीं चल सका.

प्रचार करने वाली अधिकतर सीटों पर NDA का कब्जा

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. सीएम मोहन यादव ने दोनों फेज को मिलाकर 26 सीटों पर प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने दोनों चरणों के दौरान कुम्हरार, पटना ग्रामीण, बिक्रम, हिसुआ, गया शहर, बगहा, सिक्ता, सहरसा, कटोरिया, अलमनगर, नाथनगर, दिघा, मनेर, फुलपारस, बांकीपुर, मधेपुरा, बिस्फी, बेलहर, पिपरा, बोधगया, ढाका, चिरैया, नरकटिया, मोतीहारी और सीतामढ़ी में प्रचार किया.

इनमें से कुछ सीटों को छोड़कर बिहार विधानसभा चुनाव में अधिकतर सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया है.

ये भी पढे़ं: बिहार चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत पर एमपी भाजपा में जश्न, हेमंत खंडेलवाल ने बताया पीएम मोदी की नीतियों का विजय तिलक

Exit mobile version