Vistaar NEWS

MP News: CM मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज, खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली की शुरुआत की

CM Mohan Yadav himself started the rally by driving a tractor.

CM मोहन यादव ने खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली की शुरुआत की.

MP News: राजधानी भोपाल में आज कृषि कल्याण वर्ष 2026 की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की है. मुख्यमंत्री कोकता बाईपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कृषि कल्याण वर्ष के तहत आयोजित 1101 ट्रैक्टर रैली कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का खास अंदाज नजर आया. पहले तो मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाई, इसके बाद मुख्यमंत्री खुद ट्रैक्टर पर सवार हो गए. मुख्यमंत्री सिर्फ ट्रैक्टर पर सवार ही नहीं हुए, बल्कि ड्राइविंग सीट पर बैठकर ट्रैक्टर को भी चलाया. मुख्यमंत्री के ट्रैक्टर चलाने के दौरान उनके बगल में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर चलाते वक्त किसानों का अभिवादन किया और भरोसा दिया कि साल 2026 किसानों के लिए समर्पित है. मुख्यमंत्री के ट्रैक्टर चलाने की तस्वीर की बहुत चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर चलाने के साथ ही एक संदेश भी दिया है कि मुख्यमंत्री किसान परिवार से आते हैं और वह किसानों की समस्या को भली भांति जानते हैं. इस वजह से सरकार ने साल 2026 को कृषि कल्याण वर्ष के तौर पर मनाने का फैसला लिया है.

साल 2026 को कृषि कल्याण वर्ष के तौर पर घोषित

दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज साल 2026 को कृषि कल्याण वर्ष के तौर पर घोषित किया है. इसी कार्यक्रम के तहत 1101 ट्रैक्टर रैली कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी शामिल हुए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान प्रदेश के दूर दराज के इलाकों से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसानों के लिए विकास के रास्ते पर बढ़ने का आज संकल्प है. केवल एक मंत्रालय नहीं बल्कि 16 विभाग मिलकर किसानों के लिए काम कर रहे हैं. ट्रैक्टर की लाइन देखकर मैं दंग रह गया. आज तो केवल झांकी है, बहुत कुछ अभी बाकी है. CM ने ये भी कहा कि वर्ष के समापन होते-होते किसानों के लिए बहुत कुछ कर सकेंगे. ट्रैक्टर रैली अद्धभूत है. ट्रैक्टर रैली पर CM ने गुलाब के फूलों की बारिश की.

‘प्रदेश का मुखिया सड़क पर ट्रैक्टर चला रहा’

कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि प्रदेश का मुखिया, किसान का बेटा सड़क पर भी ट्रैक्टर चला रहा है, खेतों में भी ट्रैक्टर चला रहा है. किसानों के हित में काम करने के लिए सरकार समर्पित है. साल 2026 कृषि कल्याण वर्ष किसानों के लिए लाभदायक साबित होगा.

ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित ट्रैक्टर रैली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. किसानों का कहना था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से उन्हें लाभ पहुंच रहा है. ट्रैक्टर खरीदने के लिए अनुदान राशि मिल रही है. खाद और बीज की समस्या दूर हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार का कृषि कल्याण वर्ष बनाने का फैसला बहुत अच्छा है.

ये भी पढे़ं: MP News: भोपाल की सबसे अहम लैब में भी चीफ केमिस्ट नहीं, प्रदेश में जांच आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों के भरोसे

Exit mobile version