Vistaar NEWS

MP की बेटी ‘क्रांति’ का सम्मान, CM मोहन यादव ने किया पिता की पुलिस में बहाली का ऐलान

kranti_gaud

MP की 'क्रांति' का सम्मान

MP News: भारतीय महिला किक्रेट टीम विश्व विजेता बन गई हैं. इस टीम में मध्य प्रदेश के छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के जश्न के बाद CM डॉ. मोहन यादव ने आज खिलाड़ी क्रांति गौड़ का सम्मान किया. साथ ही उनके माता-पिता से भी मुलाकात की. इस मौके पर CM मोहन यादव ने क्रांति के पिता को पुलिस की नौकरी में बहाली का भी ऐलान किया.

MP की बेटी ‘क्रांति’ का सम्मान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में 2025 वर्ल्ड कप जीतकर विश्व विजेता बन गई है. जीत के बाद महिला क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची. सबसे पहले एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. इसके बाद CM मोहन यादव ने भी टीम का सम्मान किया.

इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को भी सम्मानित किया. उनके साथ उनकी माता नीलम गौड़, पिता मुन्ना सिंह और कोच राजीव बिल्थरे से भी मुलाकात की.

CM मोहन यादव ने कहा- ‘खिलाड़ियों की दुनिया सबसे अच्छी दुनिया है. हमारे जीवन में योग और मेडिटेशन का अत्यंत महत्व है. आज भोपाल निवास पर ICC Womens World Cup 2025 विजेता ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम’ की सदस्य और मध्यप्र देश की गौरव क्रांति गौड़ और उनके माताजी-पिताजी का अभिनंदन किया. इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों से खेल सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया. आप प्रदेशवासियों को गौरवान्वित करती रहें, आपके संकल्प सिद्ध हों, यही शुभकामनाएं हैं.’

CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा

इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने दो बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सस्पेंड चल रहे क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह की पुलिस में बहाली होगी. इसके अलावा उन्होंने क्रांति के गृह निवास छतरपुर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरिय स्टेडियम बनाए जाने का भी ऐलान किया.

ये भी पढ़ें- E-chalan-PM Kishan Yojna और शादी कार्ड के APK फाइल से रहें सावधान, वरना खाली हो जाएगा पूरा अकाउंट!

क्रांति गौड़ ने बताई अपनी कहानी

इस मौके पर MP की बेटी क्रांति ने भी अपनी कहानी बताई. वह छतरपुर जिले के छोटे से गांव घुवारा की रहने वाली हैं. उन्होंने कहा- ‘जब मैं लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी, तो लोग मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज वही लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं.’

Exit mobile version